थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 15 वर्षियी
गुमशुदा बालिका को 08 घन्टे के भीतर बरामद
कर परिजनो को किया गया सुपुर्द
जौनपुर। जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी/मिशन शक्ति 5 अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान व आम नागरिको में पुलिस के प्रति लोगो के विश्वास/सहयोग की भावना उत्पन्न कराने के क्रम में थाना खेतासराय पर बाराकलाँ थाना खेतासराय निवासी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष घर से विना बताये कही चली थी काफी खोजबीन किये लेकिन कही पता नही चला। इस सूचना को तुरन्त संज्ञान में लेते हुआ थाना स्थानीय की एण्टीरोमियो टीम, व मिशन शक्ति टीम/क्राइम टीम को सक्रिय करते हुये थाना पुलिस टीम द्वारा परिजनो के सहयोग से आवेदक की पुत्री को सूचना मिलने के 08 घण्टे के अन्दर शकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।

0 Comments