तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण 

कार्यक्रम का शुभारंभ



प्रयागराज। समेकित शिक्षा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), प्रयागराज में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभय कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि –
“समावेशी शिक्षा का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है। दिव्यांग बच्चों को विशेष सहयोग देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारी प्राथमिकता है। इस प्रकार के प्रशिक्षण इसी दिशा में सार्थक पहल हैं।”
आयोजक विकास पांडे, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), प्रयागराज ने कहा कि –
“इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को विशेष शिक्षा की विधियों से प्रशिक्षित करना है, ताकि वे दिव्यांग बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को समझ सकें और उन्हें बेहतर शिक्षण-सहायता उपलब्ध करा सकें।”
इस अवसर पर श्रीमती रेनू सिंह, प्रवक्ता मनोविज्ञान, मनोविज्ञान शाला प्रयागराज ने कहा –
“दिव्यांग बच्चों के लिए धैर्य, संवेदनशीलता और उचित मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण ही उनकी प्रगति का आधार है। प्रशिक्षुओं को इस दिशा में विशेष ध्यान देना होगा।”
वहीं डाo राजेश कुमार पांडे, प्रवक्ता डायट ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि –
“आंगनबाड़ी स्तर पर ही बच्चों की नींव मजबूत की जाती है। मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से विशेष शिक्षण पद्धतियों का प्रसार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा।”
कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षु उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण 29 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments