विस्थापितों को अधिकार मिले नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : मुकेश यादव

विस्थापितों को अधिकार 

मिले नहीं तो होगा बड़ा 

आंदोलन : मुकेश यादव




विस्थापित गांव के हर घर के बेरोजगार युवकों को जोड़ना होगा कलिंगा एवं बीएलए कंपनी को:उज्जवल दास

इतना कम में काम ली है कालिंगा कैसे उठआएगी गांव को नहीं कर पाएगी काम वापस जाएं कलिंगा: रितेश चौधरी

टंडवा संवाददाता की रिपोर्ट: आम्रपाली के कुरहापतरा मे मंगलवार को विस्थापितों की एक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता मुकेश यादव एवं संचालन उज्जवल कुमार दास ने किया बैठक में मुख्य रूप से नई कंपनी के आगमन को लेकर विशेष चर्चा की गई सभी वक्ता ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि कलिंगा और बीएल कंपनी बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ हर घर परिवार के लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए, शिवपुरी ट्रांसपोर्टिंग में भी रैयतों को रोजगार देने की मांग रखी गई है विस्थापित गांव के ट्रक मालिकों की परिचालन सुगमता पूर्वक हो बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुकेश यादव ने कहा कि बीएलए और कलिंगा कंपनी विस्थापितों से बात करें और हम लोगों की मांग को माने नहीं तो बाध्य होकर हम लोग आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जवाब देही कलिंगा और बीएलए कंपनी की होगी वहीं विस्थापित उज्जवल कुमार दास ने कहा की विस्थापित गांव के हर घर के बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़े विस्थापित गांव में किसी की दलाली नहीं चलेगी, आजाद देश के हम लोग आजाद नागरिक हैं हमें बैठक करने की आजादी है हम लोग अपना बात को रख सकते हैं और हम लोग बैठक करते रहेंगे उमेश यादव ने कहा कि शिवपुर के सभी रयतों का जमीन एग्रीमेंट करें तब ट्रांसपोर्टींग करे वहीं रितेश कुमार ने कहा कि, कलिंगा कंपनी बहुत कम रेट में बीड करके आई है जबकि यहां पर अब गांव में घुसना है पहले फॉरेस्ट में काम कर रही थी सीसीएल इसलिए अंबे कंपनी 18% मे जाकर के काम कर पाई थी लेकिन अब स्थिति बिलकुल उलट है कलिंगा कंपनी वापस जाएं यहां के विस्थापितों को शोषण करने के लिए टेंडर ली है हम लोग किसी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे कलिंगा कंपनी इस बात को दिमाग में बिठा ले यहां के हर घर में जो बेरोजगारी बड़ी है उन बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना ही पड़ेगा बैठक में मुख्य रूप से राजेश्वर नारायण दास, करणवीर सिंह, अंडू गंजू, किशन यादव, केदार जाधव राजकुमार राम दिनेश राम उमेश राम सुदेश राम बृजकिशोर यादव आशेश्वर यादव तुलसी भुइया चंद्रनाथ भुइया केला भुइया आदित्य वर्मा समेत कई विस्थापित रैयत मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments