मौलाना जौहर की दुआ पर मदीना ट्रेवल्स से 50
जायरीन उमरा पर रवाना
रांची: रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मदीना ट्रेवल्स के द्वारा 50 जायरीन उमरा पर रवाना हुए। हजरत मौलाना जौहर मजाहिरी ने देश, राज्य की खुशहाली अमन व सलामती भाईचारगी कि दुआ के साथ जत्था रवाना हुआ। सभी जायरीन ने कहा कि मौलाना इलियास, मौलाना जौहर और उनकी टीम जो वादा करती है उसे पूरा करती है। मदीना ट्रेवल्स का सर्विस सबसे अच्छा होता है। जायरीन ने कहा मौलाना जौहर की सर्विस रिकॉर्ड अच्छी है और उम्मीद है की जियारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होंगी। झारखंड, बिहार, ओड़िशा, असम, पश्चिम बंगाल का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स चल रहा है। आज 50 ज़ायरीन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से रवाना हुए।बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में भारी संख्या में लोग जायरिनो को रवाना करने पहुंचे उन्हें फूल माला पहनाकर और गले मिलकर विदा किया। मौलाना जौहर मजाहिरी डायरेक्टर मदीना ट्रेवल्स ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का मकसद है कि गांव और गरीब लोग भी उमराह आसानी से कर पाए। मदीना ट्रैवल्स के हर जत्था में उलेमा ए कराम होते हैं उन्हीं कि निगरानी में उमराह मुकम्मल कराई जाती है। सभी जायरीन को सभी जगहो की जियरात, मक्का और मदीना में 400 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया जाता। सभी जायरीन को उमराह के दौरान सभी सुविधा दी जाती है। इस मौके पर मौलाना जौहर, मौलाना महबूब, मौलाना एहतेशाम, कारी असद, मौलाना महमूद, मौलाना हमजा, मौलाना मसीह, हाफिज सलीम, गुलाम सरवर समेत कई लोग थे।

0 Comments