नौ सो मजदूरों को मजदूरी से जोड़े वर्तमान
कंपनी और आने वाली कंपनी: ग्रामीण
टंडवा: आम्रपाली के विस्थापित ग्रामीणों ने कहा की अम्बे लक्ष्मी ज्वाइंट वेंचर के द्वारा परोक्ष अपरोक्ष रूप से छ सो मजदूरों को रखी गई थी इस हिसाब से अभी कार्य कर रही कंपनियां आ आने वाली कंपनियों को नव सो मजदूरों को रखें अन्यथा वृहद आंदोल किया जाएगा, स्थानीय समाज सेवी मुकेश यादव ने कहा कि दिन प्रतिदिन गांव में बेरोज़गारी बढ़ रही है हर परिवार को रोजगार से जोड़ना होगा अन्यथा किसी भी कंपनी का काम नहीं चलने दिया जाएगा, स्थानीय ग्रामीण समाजसेवी रितेश चौधरी ने बताया कि वो समय अलग था जब अम्बे लक्ष्मी ज्वाइंट वेंचर कम रेट में काम लेकर काम करके निकल गई क्योंकि अम्बे लक्ष्मी को जंगल में काम करना था तो ज्यादा दबाव नहीं बना पाए विस्थापित परिवार के लोग इसलिए छह सो मजदूर में ही काम करके निकाल ली, लेकिन अब स्थिति उलट है अब स्थिति ऐसी है की कंपनियों को गांव का जमीन काटना है घरों को विस्थापित करना है इसलिए इतना भी आसान नहीं है, आगे बताया गया कि जो भी कंपनी वर्तमान में काम कर रही है जल्द ही एक बैठक करके नौ सो मजदूरों को रखें अन्यथा काम नहीं चलने दिया जाएगा l

0 Comments