आगामी काली पूजा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर रांची महानगर काली पूजा समिति के साथ बैठक

आगामी काली पूजा महोत्सव के

 सफल संचालन को लेकर रांची 

महानगर काली पूजा समिति के साथ बैठक



उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने की बैठक

जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग का दिया गया आश्वासन

आगामी काली पूजा महोत्सव के सफल संचालन को लेकर आज दिनांक 14.10.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने रांची महानगर काली पूजा समिति के साथ बैठक की।

सर्वप्रथम समिति के मुख्य संरक्षक श्री आलोक कुमार दूबे एवं अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी गयी। समिति द्वारा जिला प्रशासन, समिति और आम जनता के समन्वय से काली पूजा सौहार्द्रपूर्ण एवं सुरिक्षत वातावरण में सम्पन्न हो सके इसके लिए पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, साफ-सफाई, और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी।

बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने समिति के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन त्योहार के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूर्ण रूप से तत्पर है। समिति द्वारा उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री से पूजा पंडालों के निरीक्षण करने का भी अनुरोध किया है जिसे उपायुक्त द्वारा स्वीकार किया गया।

बैठक में रांची महानगर काली पूजा समिति के संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव, मुख्य सलाहकार नंद किशोर सिंह चंदेल, काली पूजा समिति डोरंडा के अध्यक्ष राजू चौरसिया, रोहित शारदा, उमेश बर्मन, कुंदन कुमार, सर्जना चौक समिति की अध्यक्ष अर्चना मिर्धा, शिल्पी कुमारी, ओझा मार्केट हेसल समिति के अध्यक्ष दीपक ओझा, राजीव पांडे, कचहरी रोड समिति के अध्यक्ष बबलू वर्मा, मेहुल दुबे, तथा महानगर समिति के अजीत कुमार और बंटी बर्मा उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments