जिला अस्पताल प्रबंधन
समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी-सह-अध्यक्ष श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
पिछली गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा
सदर अस्पताल की सेवाओं को सशक्त बनाना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता, सभी स्वीकृत प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से लागू करें - उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री
सदर अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में अस्पताल प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी-सह-अध्यक्ष श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विमलेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पिछली गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई और अस्पताल के सुचारु संचालन एवं सेवाओं में सुधार हेतु कई एजेंडा पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में समिति द्वारा आवश्यक मैनपावर को आउटसोर्सिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसी मैनपावर को मानदेय का भुगतान उनके बैंक खाते में करें यह सुनिश्चित करें।
अस्पताल के आधारभूत संरचना में सुधार, वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, बिजली, बैठने की व्यवस्था एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा नियमित मॉनिटरिंग हेतु भी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सरकार के विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और अस्पताल में सेवाओं संबंधी जानकारी का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।
समिति द्वारा जीवन रक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और दवा भंडारण प्रणाली में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया।
डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड एवं आईटी आधारित अस्पताल प्रबंधन प्रणाली के सुचारु संचालन के संबंध में भी समिति द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में समिति द्वारा आपातकालीन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और निगरानी को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि अस्पताल की सेवाओं को सशक्त बनाना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी स्वीकृत प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए ताकि रांची के नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है कि अस्पताल की सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।
0 Comments