पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन

पेंशन दरबार-सह-सेवा 

निवृति विदाई सम्मान 

समारोह का आयोजन



जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन

सेवानिवृत हुए कुल 10 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया

जिला का यह कार्यक्रम जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 31 अक्टूबर 2025 को कार्यालय कक्ष में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उपायुक्त द्वारा सेवानिवृत हुए कुल 10 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

जानकारी हो की जिला का यह कार्यक्रम जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए।


सेवा निवृत्ति होने वाले शिक्षक जिन्हें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया

(1) श्रीमती अलका रानी देमता, स.शि. रा.उत्क्र.म.वि. जामचुआं, नामकुम

(2) श्रीमती अमृता सहाय स.शि. रा.प्रा.वि. हेहल राँची-1

(3) श्रीमती निर्मला एक्का, स.शि. रा.उत्क्र.म.वि. सिसई,

(4) जे.एस.पी.डी. मिंज स.शि. रा.प्रा.वि. बनहारा, कॉके

(5) श्रीमती मुक्ता कुमारी एक्का, स.शि. रा.उत्क्र.म.वि. सुतियाम्बे, काँके

(6) श्री सुरेन्द्र बारला, स.शि. रा.प्रा.वि. मेरही, कॉके

(7) श्रीमती सलोमी एक्का, स.शि. रा.उत्क्र.म.वि. सुगनु, लालगंज, काँके

(8) श्रीमती सरोजनी एक्का, स.शि. संत अलोईस मध्य विद्यालय राँची

(9) श्रीगती प्रभा कुजूर, स.शि. संत तेरेसा बा.म.वि. माण्डर

(10) श्रीमती फुलकेरिया, भवरा, स.शि. निर्मला मध्य विद्यालय सामलौंग, राँची

उपायुक्त ने इस आयोजन में सभी सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाऐं देते हुए साथ ही उन्होंने कहा की आज सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जा रहा है, यह बहुत बड़ी बात है। साथ उन्होंने सभी सेवानिवृत शिक्षकों से विशेष रूप से कहा की शिक्षकों को अपने आप को व्यस्त रखे।

उपायुक्त ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों शुभकामनाऐं देते भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा की ईश्वर आपको लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे। आप सभी को जीवन के अगली कड़ी के लिए शुभकामनाऐं आप सभी नए नए कार्यों में उपलब्धि पाए।

Post a Comment

0 Comments