अरमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
सीजन 2 का भव्य आगाज, 6 टीमों
में कड़ा मुकाबला होगा
गुरुकुल क्रिकेट ऐकेडमी में
अरमान दत्त की स्मृति में आंचल शिशु आश्रम में गर्म कपड़े एवं खाद्य सामग्री बांटे गए।
रांची : आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे झारखंड की राजधानी रांची के हरगोड़ा मैदान में दिवंगत युवा खिलाड़ी अरमान दत्त की स्मृति में, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी एवं सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में अरमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (अंडर 14 ) सीजन 2 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव सतबीर रजक एवं इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट (इस्मा) के निदेशक डॉ. विमल आनंद नाग, ट्रस्ट के अध्यक्ष शुभ नारायण दत्त, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद चौधरी, प्रकाश साहू, मुनीश्वर साहू, पूर्व पार्षद राजन वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, समाजसेवी अधिवक्ता शुभ नारायण दत्त ने अपने स्वर्गीय पुत्र अरमान दत्त की स्मृति में आयोजित, इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन शुरू करने के लिए गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के निदेशक सह मुख्य प्रशिक्षक रूपेश साहू को साधुवाद दिया। इस अवसर पर सतवीर रजक ने वर्तमान जीवन में आउटडोर खेलों का छात्र जीवन के शारीरिक और मानसिक व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पर विस्तार से बताते हुए कहा, छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आउटडोर खेलों में भागीदारी बेहद जरूरी है। अकादमी के निदेशक रूपेश साहू ने सभी खिलाड़ियों का मुख्य अतिथियों से परिचय कराया. इस अवसर पर डॉ. विमल आनंद नाग ने अरमान से जुड़ी यादों को साझा करते हुए प्रार्थना की एवं सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 6 टीम में भाग ले रही, जिनके नाम इस प्रकार हैं, गुरुकुल टीम ए, गुरुकुल टीम बी, द अचीवर, साईं धुर्वा, खूंटी क्रिकेट एकैडमी और बूटी क्रिकेट क्लब।
आज टूर्नामेंट के इस सीजन के पहले दिन, गुरुकुल टीम ए और टीम बी में मुकाबला हुआ। जिसमें टीम ए विजेता रही। टीम एक खिलाड़ी कृष्णा नायक मैन ऑफ द मैच बनी जिन्होंने 27 रन देकर चार विकेट लिए।
इससे पहले टीम भी 154 रन 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बने। जिसके जवाब में टीम ए ने 7 विकेट के नुकसान पर 19.01 ओवर में ही 157 रन बनाए। टीम भी से सर्वाधिक 30 रन रोशन और 25 रन आदित्य ने बनाए। टीम एक की तरफ से रौनक ने 52 रन और कृष्णा औऱ अब्दुल ने क्रमशः नाबाद 21, 21 रन बनाये।
अरमान दत्त की स्मृति में अघोर पथ रांची स्थित, आंचल शिशु आश्रम में आश्रम के अनाथ बच्चों को बढ़ती ठंड से बचाने के लिए, गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, टोपी, मौजा, मफलर बांटे गए। इस अवसर पर मिठाइयां और नाश्ता बांटकर अरमान दत्त की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर इस्मा के डॉ. विमल आनंद नाग, कमल किशोर कच्छप, गुमन गाड़ी, वरीय पत्रकार मनोज श्रीवास्तव, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के रूपेश कश्यप, अनिकेत झा, सुजीत कुमार, रोशन कुमार एवं सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट से अधिवक्ता शुभ नारायण दत्त, विजय दत्त पिंटू, सुरेंद्र कश्यप, पुष्पा कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहे।


0 Comments