खेलगांव परिसर के समुचित
रख-रखाव से संबंधित बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
खेलगांव परिसर के रख-रखाव में पारदर्शिता, तत्परता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश
खेलगांव खेलगांव परिसर के समुचित रख-रखाव एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा हेतु आज दिनांक 12.12.2025 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) श्री एन. के. झा, उपसमाहर्ता नजारत श्री सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार एवं जेएसएसपीएस के पदाधिकारी श्री श्रीकांत उपस्थित थे।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी स्टेडियम के नियमित रख-रखाव, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेलगांव राज्य का महत्वपूर्ण खेल परिसर है, अतः यहां उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं के रख-रखाव में विशेष ध्यान दें।
बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्टेडियम परिसर की नियमित मॉनिटरिंग, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चितता, मैदानों की गुणवत्ता बरकरार रखने, खिलाड़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने, क्षतिग्रस्त उपकरणों के तत्काल मरम्मत/प्रतिस्थापन तथा परिसर में प्रवेश-नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि खेलगांव परिसर राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है, इसलिए इसके रख-रखाव में पारदर्शिता, तत्परता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

0 Comments