आम्रपाली: विस्थापित पांच गांव के ग्रामीणों की
बैठक:3 महीने तक मजदूरों को पैसा नहीं मिला
आखिर पैसा गया कहां पर बैठक में चर्चा
गत दिनों आम्रपाली कॉल परियोजना में विस्थापित पांच गांव के ग्रामीणों की बैठक चौथे फेज की काम शुरू होने वाली स्थल पर की गई, बैठक की अध्यक्षता विजय साहू ने किया वहीं संचालन मुकेश यादव ने किया बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि एक जनप्रतिनिधि के द्वारा सीएमडी को पत्र लिखा गया है जिसे हम पांच गांव के विस्थापित ग्रामीण विरोध करते हैं, बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री बद्री साहू ने कहा कि बीएलए कंपनी के तीसरे फेज का काम एक जनप्रतिनिधि के पत्राचार करने पर शुरू किया गया था लेकिन 3 महीने तक मजदूरों को पैसा नहीं मिला आखिर इस पैसे को कौन गमन किया, आज तक मजदूरों का पैसा भुगतान नहीं हो पाया है, श्री साहू ने स्पष्ट कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को बारगेनिंग करने की आवश्यकता नहीं है हम विस्थापित परिवार खुद इतना सक्षम है कि अपना अधिकार को ले सकते हैं और लेंगे, वहीं वरिष्ठ नेता बद्री साहू ने कहा कि चौथे फेज की काम करने आई एनसीसी कंपनी को स्थानीय विस्थापितों के मांग को मनाना ही पड़ेगा उसके बाद ही उसके कार्य को शुरू किया जाएगा, एनसीसी कंपनी जल्द से जल्द स्थानीय लोगों से समन्वय बनाकर काम चालू करें स्थानीय ग्रामीण कंपनी को हर संभव सहयोग करेंगे लेकिन मजदूरों के साथ किसी प्रकार का राजनीति बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वही रितेश मुकेश आशीष ने कहा कि एनसीसी कंपनी का आम्रपाली कॉल परियोजना में बहुत-बहुत स्वागत है कंपनी यहां के बेरोजगार लोगों को रोजगार देते हुए अपना काम को शुरू कर सकती है इसमें किसी भी प्रकार का समस्या आने पर ग्रामीण कंपनी को जरूर सहयोग करेंगे, वहीं जन जन के नेता आशुतोष मिश्रा ने कहा कि एनसीसी कंपनी बेरोजगार युवकों को रोजगार दे एवं पुराने मजदूरों को समाहित करे, विस्थापित ग्रामीणों का मांग जायज है और इस जायज मांगों के साथ में खड़ा हूं, जनता का आवाज उठाने से कभी पीछे नहीं रह रहा हूं और ना ही कभी रहूंगा जनता का सेवा ही हमारा लक्ष्य है और इस लक्ष्य से मैं एक इंच पीछे हटने वाला नहीं हूं, बैठक में मुख्य रूप से सीताराम साहू, आदित्य साहू रितेश कुमार शंकर चौधरी विनोद मंडल बैजू वर्मा आदित्य वर्मा विक्की पासवान प्रवीण मिश्रा महेश गंजू उमेश यादव किशन यादव समेत सैकड़ो विस्थापित पांच गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments