राँची जिले में बड़े पैमाने पर
विभिन्न प्रकार के वाहनों
की सघन जाँच अभियान
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश में राँची जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के वाहनों (ट्रक, हाइवा, डंपर आदि) के विरुद्ध अभियान चलाया गया
कागजात पूर्ण नहीं रखने पर 72,650 रुपये का जुर्माना, 05 वाहन जप्त
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार इस प्रकार के सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश में आज दिनांक 08.12.2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची श्री अखिलेश कुमार के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में राँची जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के वाहनों (ट्रक, हाइवा, डंपर आदि) के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाना तथा मोटरयान अधिनियम एवं नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराना रहा।
निम्न स्थानों में चला वाहन जाँच अभियान
मोरहाबादी, बोडया, रिंग रोड
बीआईटी मेसरा,सिल्ली थाना क्षेत्र
जाँच के दौरान पाई गई प्रमुख अनियमितताएँ
- टैक्स अपडेट नहीं
- फिटनेस प्रमाण-पत्र समाप्त
- वैध बीमा (इंश्योरेंस) का अभाव
- प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र (PUC) नहीं
- परमिट के बिना संचालन
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस का अभाव
- निर्धारित भार से अधिक माल लादकर ओवरलोडिंग
कुल 05bव्यवसायिक वाहनों पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल रु. 72,650/- (बहत्तर हजार छह सौ पचास रुपये) का दण्ड अधिरोपित किया गया।
गम्भीर अनियमितताओं के कारण निम्नलिखित वाहनों को जप्त कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया :
01 हाइवा → मोराहबादी TOP पर जप्त।
01 वाहन → सिल्ली थाना में जप्त
03 वाहन → बीआईटी मेसरा TOP पर जप्त
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार इस प्रकार के सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार वाहन चालकों एवं मालिकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज (टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, PUC, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस) को सदैव अद्यतन रखें तथा निर्धारित भार से अधिक माल नहीं लादें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार इस प्रकार के सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments