“ वर्ष 2026 में दुगुनी गति
से काम करना है ”
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक
अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश
कार्यालय में अनुशासन एवं साफ-सफाई पर विशेष बल
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 02.01.2026 को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त, रांची श्री सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची सदर श्री कुमार रजत, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संजय कुमार भगत, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अपर समाहर्त्ता श्री रामनारायण सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
“ वर्ष 2026 में दुगुनी गति से काम करना है ”
बैठक के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने वर्ष 2025 में विभिन्न बड़े आयोजनों, कार्यक्रमों एवं पर्व-त्योहारों के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय की सराहना करते हुए “टीम रांची” को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष सभी विभागों के बीच तालमेल स्पष्ट रूप से देखने को मिला है, इसी समर्पण के साथ वर्ष 2026 में दुगुनी गति से कार्य करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त दायित्वों का शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करना है।
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध ढंग से पहुँचे, इसके लिए सभी विभाग और अधिक तत्परता से कार्य करें। बैठक में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने आधार एवं बैंक खाता डुप्लीकेशन डिलिशन के कार्य को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये।
अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई। नोडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2025 में कुल 9600 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8000 से अधिक शिकायतों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया है। उपायुक्त ने शेष शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय में आयोजित होने वाले जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की जांच रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता दरबार में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का नियमानुसार त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
कार्यालय में अनुशासन एवं साफ-सफाई पर विशेष बल
बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि नए वर्ष में भी सभी अधीनस्थ कर्मी नेम प्लेट एवं पहचान पत्र (आई-कार्ड) अनिवार्य रूप से धारण करें। साथ ही, कार्यस्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। समाहरणालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु नोडल पदाधिकारी एवं नगर निगम के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली छोटी से छोटी सूचना भी तत्काल उनके संज्ञान में लाई जाए। उन्होंने शांति समिति में युवाओं एवं महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को आवश्यक निर्देश दिये।
समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि परिसर में सुरक्षा एवं अनुशासन बना रहे।
बैठक के अंत में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे टीम भावना के साथ कार्य करते हुए रांची जिले को विकास, सुशासन एवं जनसेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

0 Comments