मदरसा इस्लामिया महमूदिया मुडमा में कुरान कंपटीशन का आयोजन

मदरसा इस्लामिया महमूदिया 

मुडमा में कुरान कंपटीशन का आयोजन



रांचीः मदरसा इस्लामिया महमूदिया सुरसा मुडमा में आज एक दिवसीय कुरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक हजरत मौलाना ताहा थे। कार्यक्रम की शुरुआत हजरत मौलाना ताहा मसूद मुजाहिरी द्वारा पवित्र कुरान के पाठ के साथ हुई। नात नबी झारखंड के प्रख्यात कारी कुरान हजरत कारी सुहैब अहमद ने पढ़ा। मुख्यातिथि मजलिस उलेमा के महासचिव मुफ्ती तल्हा नदवी, मुफ्ती इमरान नदवी, मौलाना मंसूर थे। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए प्रोग्राम के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल जलील कासमी नदवी ने कहा, "प्रतियोगिता छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने का सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही, अरबाब मदरसा को यह भी पता लगता है कि मदरसे का शैक्षिक स्तर क्या है। और इस गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किन प्रक्रियाओं की आवश्यकता है? प्रतियोगिता में बैठने वाले बच्चे सफल होते हैं। वहीं प्रतियोगिता के संरक्षक, हजरत मौलाना मुफ्ती अहमद बिन नजर ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का एक मुख्य उद्देश्य छात्रों को कुरान सीखने में रुचि पैदा करना और कुरान में रुचि विकसित करना और कुरानिक ज्ञान को बढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुफ्ती तल्हा नदवी, मुफ्ती इमरान नदवी, मौलाना मंसूर ने प्रतियोगिता में कुरान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि चूंकि कुरान ईश्वर की अंतिम पुस्तक है, इसलिए इसका पाठ बहुत आवश्यक और अनिवार्य है। वहीं, अन्य वक्ताओं मौलाना नजमुद्दीन कासमी, मौलाना रफीक कासमी, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त करना नहीं, बल्कि, क्षमता को बचाना और देश के विकास में इसका उपयोग करना ही वास्तविक सफलता है। संयोजक हजरत मौलाना ताहा मसूद मजाहिरी ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारी नई पीढ़ी कुरान से जुड़ी रहे और सही मायने में नेक इंसान बने। प्रोग्राम को कामयाब बनाने वालों में कारी ताहा, मौलाना रफीउद्दीन, मौलाना अतीक, मौलाना अली हसन, मौलाना साजिद, मौलाना जावेद, हाफिज असगर, हाफिज शफीक, मुफ्ती शाहिद, हाजी शमशेर, मौलाना इनाम, मौलाना मजहर, मो अल्ताफ, मुफ्ती दिलशाद, मौलाना याकूब, मुफ्ती अहमद बिन नज़र, मुफ्ती मो बिन नज़र, मुफ्ती अहरार ने अहम रोल अदा किया। मौलाना रफीउद्दीन कासिमी ने स्वागत भाषण दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को एक बैग, एक प्रमाण पत्र, एक पुस्तक और सफल बच्चों को एक बैग, एक स्मृति चिन्ह और एक चेक दिया गया। मौलाना नजमुद्दीन कासमी की दुआ पर प्रोग्राम खत्म हुआ। इस अवसर पर मौलाना जुबैर, मौलाना मुहम्मद रफीक, हजरत कारी सुहैब अहमद, मुफ्ती अहमद बिन नजर, मुफ्ती मुहम्मद बिन नजर, मौलाना अब्दुल माजिद, मौलाना काशिफ, कारी अब्दुल हफीज इरफानी, मौलाना शौकत नोमानी, हाफिज अली आसिफ, कारी तैयब इरफानी, मौलाना तबरेज कासमी, हाफिज अनवर, मौलाना इरफान नदवी, मौलाना दिलशाद हुसैन नदवी, मौलाना मासूम, मौलाना परवेज, मुफ्ती इरफान, मुफ्ती फिरोज, हाफिज तनवीर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments