पीडीएस डीलरों को मिले स्वास्थ सुविधा : सांसद कोडरमा
New20 Desk: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राज्य के सभी PDS डीलरों को सुविधा देने और 50 लाख रुपए का बीमा कराने का सरकार से आग्रह किया है. उन्होंने एक पत्र के माध्यम से कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना जीवन के लिए घातक साबित हुआ है. ऐसे में डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी ने कोरोना योद्धा के रूप इस बीमारी लड़ाई लड़ी है. ऐसे ही राज्य के पीडीएस डीलर ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर गरीबों, शोषितों एवं जरूरतमन्दों को समय पर अनाज उपलब्ध कराया है. पीडीएस डीलर पूरी पारदर्शिता के साथ गरीबों की सेवा में डटे रहे इसलिए ये भी कोरोना योद्धा है. अन्नपूर्णा देवी ने सभी पीडीएस डीलरों को निशुल्क स्वास्थ सुविधा, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर सहित 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने की माग की है. सांसद के इस डिमांड पर झारखंड गरीब दुखी विकास मंच के अध्यक्ष और राजद महानगर के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज अग्रवाल ने आभार जताया है. मनोज अग्रवाल ने कहा की पीडीएस डीलर भी कोरोना वारियर्स है, विप्पति के समय सभी डीलर एकजुट होकर राज्य की गरीब जनता तक अनाज उपलब्ध कराया है. अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात लाभुकों की सेवा में डटे रहे. श्री अग्रवाल ने सरकार से राज्य के सभी पीडीएस डीलरों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने की मांग की है.

0 Comments