स्थितियां सामान्य नहीं हैं निजी स्कूल अभिभावकों की आर्थिक स्थिति का ख्याल रखें: लवंगलता निराला, महासचिव झारखण्ड प्रदेश राहुल गांधी विचार मंच
‘‘पूरे देश की आर्थिक गतिविधियां कोरोना काल में लागू लाॅकडाउन से टूट चुकी है ऐसे में झारखण्ड प्रदेश भी अछूता नहीं है इसलिए इस संकट के समय में झारखण्ड की निजी स्कूलों को अपनी मनमानी नहीं करनी चाहिए और सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए 80 प्रतिशत तंगहाल में जी रहे मध्यवर्गीय अभिभावकों को फीस मद में राहत और रियायत देनी चाहिए: लवंगलता निराला, महासचिव झारखण्ड प्रदेश राहुल गांधी विचार मंच

0 Comments