झारखण्ड दस्तावेज नवीस संघ ने दिया
रांची अवर निबंधक को पत्र: किया 2
सप्ताह तक कार्य स्थगित करने की मांग
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची के दस्तावेज नवीसों ने रांची अवर निबंधक को एक पत्र देकर कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अवर निबंधन कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्र, रांची मंे कार्यरत कर्मचारियांे के संक्रमित होने के बाद से यह आशंका बढ़ गई है कि अन्य कार्यालय में भी कर्मचारियांे के संक्रमित होने की संभावना है, एवं आखिरकार इससे दस्तावेज लेखकों एवं उनके सहायकों तथा संपत्ति से संबंधित पक्षकारों के कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है। इसलिए दिनांक-27 जुलाई 2020 को झारखण्ड दस्तावेज नवीस संघ द्वारा एक आम बैठक किया गया जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया गया है कि दिनांक-27 जुलाई 2020 से लेकर 9 अगस्त 2020 अर्थात् कुल 2 सप्ताह तक दस्तावेजों का निबंधन कार्य को स्थगित रखा जाए, तथा जो भी दस्तावेज लेखक या उनके सहायक अवर निबंधक कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्र, हिनू में पिछले 2-4 दिनों में गए थे वे सभी दस्तावेज नवीस एवं सहायक स्वयं होम क्वारंटाईन रहेंगे। जिससे कोविड 19 वैश्विक महामारी से संक्रमित कर्मचारियों दस्तावेज नवीसों उनके सहायकों तथा संपत्ति से संबंधित पक्षकारों के बीच आपस में एक दूसरे से संपर्क होने पर स्वस्थ्य लोगों में फैलने के चेन को रोका जा सके। उक्त आशय की विज्ञप्ति नित्यानंद राय झारखण्ड दस्तावेज नवीस संघ रांची ने जारी किया है।

0 Comments