झारखंड पुलिस की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है :
डॉ प्रणव कुमार बब्बू
17 जुलाई 2020 पूर्वाह्न 11:30 बजे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश अध्यक्ष सह समाजसेवी अधिवक्ता डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने रांची के स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय सह झारखंड पुलिस मुख्यालय जाकर वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया । श्री बब्बू ने कहा कि वरिष्ठ आईपीएस पदाधिकारी एम वी राव के झारखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक बनने के बाद राज्य में पुलिसकर्मी का एक नया चेहरा उभरकर देखने को मिला। वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में जिस प्रकार से झारखण्ड राज्य में पुलिस कर्मियों ने लोगों को थाने में बैठाकर खाना खिलाया , संक्रमित लोगों को इलाज़ के लिए अस्पताल लेकर पहुंचाया गया ,साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था बनाए रखने में समझदारी और तत्परता का परिचय दिया, उसकी जितनी अधिक प्रशंसा की जाए कम है। वहां उपस्थित मुख्यालय के सार्जेंट मेजर सुबोध गुप्ता को भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 पुलिसकर्मियों को वितरण करने के लिए दिया गया । 300 से ज्यादा शीशी दवा वितरण हेतु दिया गया जिससे 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी परिवारों को सीधा फायदा होगा। साथ ही सभी से अनुरोध किए
ग
ए
कि वे जहां कहीं भी रहते हैं , वहां सभी लोगों को जरूर से जागरूक करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यालय के पुलिस कर्मी महेश सिंह, सत्यपाल,सुधीर की विशेष भूमिका रही।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के, विजय कुमार दत्त पिंटू, सूरज कुमार सिन्हा, जयदीप सहाय, आलोक परमार, सूर्य विकास मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह जानकारी महासभा प्रवक्ता सूरज कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उक्त आश्य की एक प्रेस विज्ञप्ति सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता ने जारी किया है।



0 Comments