झारखण्ड में प्रतिभा की कमी नहीं,
प्रोत्साहन जरूरी : सुबोधकांत सहाय
सामजिक दूरी कायम रखते हुए प्रतिभा सम्मान में
शीर्ष स्थान प्राप्त छात्रायें सम्मानित
वरिष्ठ शिक्षक शशांक कुमार सिन्हा ने कहा की महा सभा बिना किसी जाति धर्म, समुदाय, भाषा आदि के भेदभाव के सभी स्तर पर प्रतिभाओं को न केवल प्रोत्साहित करती है बल्कि शैक्षणिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देती है
कोरोना काल में जनजागरूकता के साथ हीं महासभा ने सभी के मध्य शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू
रांची. आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा सामाजिक दूरी कायम रखते हुए सांकेतिक रूप से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि झारखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं विशेषकर यहाँ के छात्र-छात्राएं बहुत ही होनहार हैं. जरूरत उन सभी को प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित करने की है.
सामाजिक संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा सामाजिक दूरी कायम रखते हुए सांकेतिक रूप से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों रिया श्रीवास्तव और मानसी वर्मा सहित अन्य को सम्मानित किया गया.12वीं की परीक्षा के कला संकाय में रिया श्रीवास्तव ने 98.6 प्रतिशत जबकि मानसी वर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
इसके साथ ही वरिष्ठ शिक्षक शशांक कुमार सिन्हा को भी अलंकृत किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक शशांक कुमार सिन्हा ने कहा कि महासभा बिना किसी जाति, धर्म, समुदाय, भाषा आदि के भेदभाव के सभी स्तर पर प्रतिभाओं को न केवल प्रोत्साहित करती है बल्कि शैक्षणिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देती है.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि कोरोना काल में जन जागरूकता के साथ ही महासभा ने सभी के मध्य शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 वितरण किया बल्कि शैक्षणिक स्तर पर जरूरतमंदो की प्रत्येक संभव सहायता भी की और इसी कड़ी में सोशल डिस्टेंस बरकरार रखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आज आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, संतोष दीपक, विजय कुमार दत्त पिन्टू, सूरज कुमार सिन्हा, जयदीप सहाय, अशोक कुमार सिन्हा, अखिलेश श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, सूरज कुमार, मुकेश वर्मा, श्रीमती वर्मा, विनोद प्रसाद, श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह जानकारी प्रवक्ता सूरज कुमार सिन्हा ने दी.





0 Comments