रांची के सांसद संजय सेठ ने किया मैत्री फाउंडेशन के नये कार्यालय का उद्घघाटन
आज 13.जुलाई .2020 को मैत्री फाउंडेशन के नये कार्यालय का उद्धघाटन सांसद, राँची श्री संजय सेठ के कर कमलों द्वारा किया गया. सांसद ने संस्था द्वारा पुरे 24 जिला में क़ृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य के बारे में बारीकी से जाना, तथा सांसद श्री सेठ ने कहाँ कि आने वाले दिनों में संस्था किसानों के लिए एक बरदान साबित होगी. संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य को देखने और इसे हर वर्ग के किसानों तक पहुंचने पर जोर दिया. सांसद श्री सेठ ने आने वाले दिनों में उनके आदर्श ग्राम में क़ृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नई तकनीक के साथ कार्य करने के लिए सहमति प्रदान की. मौके पर संस्था के अध्यक्ष सचिन झा, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, सचिव सोभा सिंह, उपाध्यक्ष युगेशवर राम मौजूद थे.
0 Comments