एनडीआरएफ की टीम और वन विभाग के कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंन्सी सहाय के निदेशानुसार आज दिनांक-09.07.2020 को एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी के नेत्तृत्व में एनडीआरएम की टीम व वन विभाग के कर्मियों द्वारा द्वारा भूरभुरा मोड़ एनडीआरएफ टीम लोकेशन प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 80 फलदार पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री परमजीत आंनद, श्री एसडी सिंह (वन क्षेत्र प्राधिकार) देवघर, टीम कमांडर, इंस्पेक्टर ओ पी गोस्वामी, वन विभाग के 20 कर्मचारी एवं, एनडीआरएफ के 35 जवान उपस्थित थे।
इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री परमजीत आंनद ने बताया कि पर्यावरण के महत्व को हम सभी को समझने की जरूरत है। पेड़-पोधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम को सामाजिक सेवा करार देते हुए उन्हांेने कहा कि जिस प्रकार एनडीआरएफ हर आपदा में (चाहे वह प्राकृतिक हो या मानव जनित) Awareness और Response करती है, उसी प्रकार वन विभाग भी पर्यावरण से सम्बन्धी Awareness कार्यक्रम के साथ पेड़-पोधों लगाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करती है।
इसी क्रम में एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टरओ पी गोस्वामी ने बताया कि एनडीआरएफ का गठन क्यों, कब और किस लिए किया गया तथा उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ किस प्रकार आपदा आने से पहले, आपदा के दौरान और आपदा आने के बाद काम करती हैं साथ ही एनडीआरएफ के रेस्क्यूवरो द्वारा Pri
hospital treatment की एक ट्रेंगिंग दी गई जिसमें Blood
control.Splinting.CPR.lifting moving or snake bite शामिल हैं।
0 Comments