माइकिंग के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन नही करने पर कार्रवाई की चेतावनी

माइकिंग के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन नही करने पर कार्रवाई की चेतावनी
  
   कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यापालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री रविंद्र गगराई के निर्देशानुसार पूरे नगर निगम क्षेत्र में माईकिंग द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जागरूक कराया गया। लोगों से अपील की गई की सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए, अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं करें, 2 मीटर से ज्यादा का दूरी का अंतर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें एवं मास्क लगाकर ही घर से निकलें। निगम क्षेत्र के सभी दुकानदारों को माइकिंग के माध्यम से सूचित किया गया कि जो भी ग्राहक आपके यहां सामान लेने के लिए आए, बिना मास्क के उन्हें सामान ना दे और दुकानदार को भी मास्क लगाकर ही सामान का खरीद बिक्री करना आवश्यक है। निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। लोगों को बताया गया कि दो पहिया वाहन में केवल एक ही आदमी चल सकते हैं एवं ऑटो में केवल दो ही आदमी सवार हो सकते हैं इसका पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments