विभिन्न चैक-चैराहों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों व बाजारों
में लोगों को सचेत करते हुए किया गया जागरूक
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से आज विभिन्न प्रखंडों में मास्क के उपयोग और लॉकडाउन के नियमों के पालन हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही विभिन्न चैक-चैराहो प्रतिष्ठानों, दुकानों व बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर मास्क का वितरण भी किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न चैक-चैराहो का भ्रमण कर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को जागरूक करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सतर्क किया गया। साथ ही कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क व समाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे दुकानदारों को सख्त निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी सामान मिलेगा। साथ हीं उनके द्वारा सभी लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग अपने दैनिक जीवन में मास्क को शामिल करें एवं घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना न भूलें व दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दे। तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।
0 Comments