कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सजग और सतर्क करने हेतु चलंत वाहन के माध्यम से किया जा रहा व्यापक प्रचार प्रसार

कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सजग और सतर्क 

करने हेतु चलंत वाहन के माध्यम से किया 

जा रहा व्यापक प्रचार प्रसार



   उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार देवघर शहर के विभिन्न जगहों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी बरतने की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावे चलंत वाहन द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करते हुए बतलाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार व इसके रोकथाम की जिम्मेवारी हम सभी की है। जब तक नितांत आवश्यकता न हो, लोग भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवं अपने घरों में हीं सुरक्षित रहें। किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने पर उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बनायें रखें, क्योंकि सर्तकता हीं वास्तव में कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है एवं स्वयं को अलग रखना हीं सबसे बेहतर उपाय है। आप इसे गंभीरता से लें। आप ऐसा कतई न समझे कि लोगों से मिलते जुलते रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। फर्क पड़ता है। सामाजिक रूप से अपने आप को बिल्कुल अलग रखना इससे बचने का बेहतर उपाय है। यदि हम कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो इससे हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यह वायरस बहुत तीव्र गति से फैलता है। यदि कोई एक व्यक्ति भी संक्रमित होता है तो इससे न उसके घर के बाकी सदस्य बल्कि उन सभी लोगों में भी संक्रमण की प्रबल संभावना हो जाती है, जिसके सम्पर्क में वह व्यक्ति आया हो। याद रखें कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में शुरूआती एक सप्ताह कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं, जिससे व्यक्ति को लगता है कि उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है, जबकि वह इस बीच कई लोगों को संक्रमित कर चुका होता है। इसलिए आप सभी कृपया कर इसे गंभीरता से लें एवं सजग रहते हुए खुद को सुरक्षित रखें। ऐसे में जिला प्रशासन की आपसे अपील है कि सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें एवं बहुत आवश्यक होने पर हीं घर से बाहर निकलें। ऐसा करके न केवल हम स्वयं को वायरस के चपेट में आने से रोक पायेंगे, बल्कि अपने परिवार के अन्य सदस्यों व समाज को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा पायेंगे। कृप्या जिला प्रशासन की इस अपील का अक्षरशः पालन करें। 
इसके अलावा लोगों को जागरूक करने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव व इसके लक्षण संबधी विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया गया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें एवं अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोते रहें। सैनेटाइजर का प्रयोग कर अपने हाथों को सैनेटाइज करें एवं मास्क व फेस कवर का प्रयोग करें। अपने आँख, नाक, मुंह को न छुएँ एवं सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। इस बीमारी के प्रति जागरूक होकर हीं इससे हम अपना बचाव कर सुरक्षित रह सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments