उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा ने श्रम विभाग /नियोजन विभाग / कौशल विकास विभाग के कार्यों का किया समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश

उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा ने श्रम विभाग /नियोजन

 विभाग / कौशल विकास विभाग के कार्यों का किया 

समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश


समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री दिव्यांशु झा द्वारा श्रम विभाग / नियोजन विभाग / कौशल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक किया गया।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को जिला स्तर पर प्रशिक्षण विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय / अंतराज्यीय प्रवासी मजदूरों के पुर्नवास की योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने समेत मजदूरों के बीच इसकी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने, उन्हें मोबिलाइज करने को लेकर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाए रखते हुए ऐसे सभी मजदूरों के मोबाईल नं प्राप्त कर उन्हें एस०एम०एस० भेज कर इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।
साथ हीं जिला के ऑफिसियल वेब साइट पर भी पेज बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित पेज पर योजना के पंजीकरण का सरल प्रक्रिया बताये जाए तथा सभी पंचायत सेवक, मुखिया व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के दूरभाष संख्या अंकित रहे साथ हीं गुगल फॉर्म का भी लिंक उपलब्ध कराने को कहा गया। जिस पर प्रवासी मजदूर द्वारा अंकित डिटेल के आधार पर संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिचय पत्र निर्गत करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने उक्त निर्देशों का पालन अतिशिघ्र सुनिश्चित करने को कहा।
इसके अलावे उपायुक्त ने एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर से योजनालय में हुए निबंधन की पूर्ण जानकारी लिया, संबंधित अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 11,629 निबंधन हुए हैं। वहीं केवल जून माह में हीं 2 हजार से अधिक निबंधन हुए है। 
बैठक में उपायुक्त ने खाली पड़े आईटीआई समेत अन्य भवनों को चालू करने हेतु विभिन्न कंपनियों से बात कर कौशल विकास का कार्य प्रारंभ करने को लेकर भी उपस्थित पदाधिकारियों संग विचार विमर्श किया। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट प्लान बनाने का निर्देश दिया एवं संकल्प प्रोजेक्ट -स्किल डेवलोपमेन्ट का कार्य भी प्रारंभ करने को कहा गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का, श्रम अधीक्षक, अरविंद कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, राजीव रंजन, एंप्लॉयमेंट ऑफिसर, पंकज गिरी, स्टेट हेड एकमे एजुकेशन सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, दीपक कुमार सिंह, आर०से०टी, झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसायटी, जेएसएलपीएस समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments