रेप के बाद दरिंदों ने की नाबालिग बच्ची की हत्या जवान काटी फोड़ दी आंखे

रेप के बाद दरिंदों ने की नाबालिग बच्ची की

 हत्या जवान काटी फोड़ दी आंखे


   लखीमपुर खीरी( पीएमए ) थाना ईसानगर में नाबालिग के साथ बहुत ही वीभत्स दरिंदगी भरी वारदात सामने आई है नाबालिक के साथ गैंगरेप किया गया दरिंदों ने रेप कर गला दबाकर नाबालिक की हत्या कर दी ईसानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 12 साल की नाबालिक घर से निकली थी लेकिन जब वह वापस नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई और घरवाले नाबालिक की तलाश में इधर-उधर ढूंढने लगे तलाश करने पर मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला और शव की हालत देखकर परिवार वाले और ग्रामीणों को माजरा समझने में देर न लगी शव की गर्दन पर दुपट्टा कसा हुआ था आंखें किसी चीज से फोड़ी गई थी जवान भी गौर करने पर कटी हुई मिली रेप मर्डर के साथ आंख फोड़ने जैसी वीभत्स घटना को देखकर हर किसी का दिल सहम गया परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पीएम कराया गया है हालांकि पुलिस ने मामले की रिपोर्ट में आरोपों के बाद भी रेप की धारा को किनारे कर दिया था और मामला हत्या में ही दर्ज कर लिया था यानी पुलिस ने मामले को छिपाने की कोशिश की थी डॉक्टरों के पैनल पीएम में रेप और मर्डर की बात सामने आई है मामले में गैंगरेप के आरोपी संजय और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है एसपी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ एन ए एस की कार्रवाई भी की जाएगी

Post a Comment

0 Comments