मोटर स्टाप संघ हुए भूखमरी की स्थिति में विभिन्न मांगो को लेकर ने किया धरना-प्रदर्शन धरना

मोटर स्टाप संघ हुए भूखमरी की स्थिति में विभिन्न
 
मांगो को लेकर ने किया धरना-प्रदर्शन धरना

रिपोट -आशीष कृष्णन हजारीबाग ब्यूरो : न्यू बस पड़ाव में मोटर स्टाप संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरने के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि जब से संपूर्ण लॉक डाउन हुआ है, तब से मोटर स्टाप की स्थिति खराब हो गयी है| और दर दर भटक रहे हैं| संघ द्वारा मांग की गयी है कि बस पूरा सीट के साथ चालू किया जाय,6माह का टेक्स माफ किया जाय,चालक का लाइसेंस नवीकरण किया जाय,डीजल के दामों मे लगातार हो रही बढ़ोतरी को कम किया जाय झारखंड के बस स्टापों को 25लाख का बिमा करने की मांग मोटर स्टाप संघ ने किया है। धरने पर अध्यक्ष मो.हुसैन, हीरा साव,मोहन साव,असरफ रजा,रवि वर्मा,प्रमोद पांडेय,कुणाल यादव सहित शामिल थे

Post a Comment

0 Comments