श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक पोकलेन और
एक ट्राला सेवा हेतु भेट किया है
इन्दौर(पी एम ए) ऐसे भी है राम भक्त जो कि सेवा भावी होने के साथ साथ दान दाता भी है ऐसे में देवगुराडिया दुधिया इन्दौर म प्र मे रहने वाले दिनेश जी बेनिवाल जी (जाट) जिन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक पोकलेन और एक ट्राला सेवा हेतु भेट किया है और जब तक मंदिर का काम चलेगा जब तक आपरेटर और हेल्पर की टीम भी साथ भेजी है साथ ही सभी को सैलरी भी खुद देगे समस्त देवगुराडिया व दुधिया एवं रूपेशजी मण्डलोई मित्र मण्डल की ओर से दिनेश जी भाई जी साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है
0 Comments