स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धन्धा

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धन्धा


  मथुरा (पी एम ए) । काफी समय से चल रहा था देह व्यापार का धंधा थाना कोतवाली ने सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर स्पा सेंटर पर मारा छापा । मौके पर तीन युवक 4 युक्तियां पकड़ी गई। इस रैकेट में संचालक भी शामिल था।

Post a Comment

0 Comments