सात सुत्रीय महत्वपूर्ण मांगों के साथ अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

सात सुत्रीय महत्वपूर्ण मांगों के साथ अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार 

महासंगठन के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन


   कुशीनगर (पी एम ए)राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन कुशीनगर के जिलाध्यक्ष राम अधार द्विवेदी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कुशीनगर जिला क्लेक्ट्रेट पहुँच कर महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित सात महत्वपूर्ण मांगों के साथ जिलाधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन सौप कर पत्रकार हितों के सम्बंध मे शीघ्रातिशीघ्र कदम उठाये जाने की मांग की।विदित हो कि उत्तर प्रदेश मे बीते दिनो तमाम पत्रकारों की उत्पीडऩ की घटनाओं और कुछ पत्रकारों की निर्मम हत्याओं से पत्रकारिता जगत मे खलबली मचा दी हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक पत्रकारों मे केवल कुछ को अहैतुकी सहायता देकर इतिश्री कर ली तमाम जगह से पत्रकारों की उत्पीडऩ और फर्जी मुकदमों मे फंसाए जाने की खबरे मिली सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन भारत ने इन मामलों को गम्भीरता से लिया महासंगठन का "केन्द्रीय सर्वहितकारी पत्रकार उत्पीड़न विंग" पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों पर बारीक नजर रखता है विंग ने राष्ट्रीय कार्य समिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर को इस मामलों मे अपनी रिपोर्ट पेश कर उचित कदम उठाने की सिफारिश की थी सर्वहितकारी पत्रकार उत्पीड़न मामला विंग ने कुशीनगर मे भी पत्रकारों के उत्पीडऩ की गम्भीर शिकायत करते हुए लिखा था कि इन मामलों मे स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष हस्तक्षेप करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर ने कुशीनगर के जिलाध्यक्ष राम अधार द्विवेदी को त्वरित निर्देश दिया कि आप तत्काल महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित सात सुत्रीय मांग पत्र अपने सभी तहसील अध्यक्षों के साथ मजिस्ट्रेट स्तर के सक्षम अधिकारियों को सौपें और कम से कम एक माह का इंतजार करने के बाद पुनः सभी तहसीलों और जिलाधिकारी को रिमाइंडर पत्र सौपें अगर उत्तर प्रदेश सरकार मांगे मानती है तो ठीक है अन्यथा उत्तर प्रदेश के जुझारु प्रगतिशील प्रदेशाध्यक्ष अम्बरीष कुमार पान्डेय जी पत्रकारहितों की रक्षा के लिए त्वरित रणनीति बनाकर यदि उचित महसूस हो तो धरना प्रदर्शन या आंदोलन की रुपरेखा तैयार करें।जिसके क्रम गत 13 अगस्त को कुशीनगर जनपद के पाँच तहसील अध्यक्षों जिसमे पडरौना सदर से तहसील अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, तमकुहीराज तहसील से तहसील प्रभारी योगेंद्र गुप्त, तहसील अध्यक्ष संजय कुमार आशु तहसील उपाध्यक्ष सुरेश पासवान,तहसील महासचिव आनंद कुमार गुप्त कसया तहसील से तहसील अध्यक्ष मणिन्दर कुमार तहसील महासचिव शम्भू गिरी तहसील से सम्बधित सभी पदाधिकारी व सदस्य,हाटा तहसील से तहसील अध्यक्ष अकबर अली,तहसील महासचिव जगदीश सिंह, तहसील संगठन मंत्री श्यामसुंदर राजभर,सुचना प्रसारण मंत्री राम अवध विश्वकर्मा, तहसील संगठन विस्तार प्रमुख चंद्रशेखर यादव, कप्तानगंज तहसील से तहसील अध्यक्ष गिरीशचंद्र शर्मा, तहसील सचिव सनोज गुप्ता तहसील कार्यक्रम संयोजक दीपू राजभर और सदस्य गण ने अपने अपने तहसील मे उपजिलाधिकारी या उनके प्रतिनिधि अधिकारियों को महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित सात सुत्रीय मांग पत्र सौपा । उक्त तिथि को जिलाधिकारी कुशीनगर और खड्डा उपजिलाधिकारी के कार्य स्थल पर नही उपस्थित नही थे अथवा अन्य सरकारी कार्यों मे ब्यस्त थे जिसके कारण उक्त तिथि पर ज्ञापन नही दिया जा सका था। सोमवार को जिलाध्यक्ष कुशीनगर राम अधार द्विवेदी अपने प्रतिनिधिमंडल योगेंद्र गुप्त,सुरेश पासवान और अन्य जिला पदाधिकारियों के साथ कुशीनगर कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी द्वारा नामित उपजिला मजिस्ट्रेट को महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित सात सुत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन सौपा जिसपर उपजिला मजिस्ट्रेट ने शीघ्रातिशीघ्र भेजने की बात कही और अन्य मांगों के सम्बंध मे जिलाधिकारी के संज्ञान मे त्वरित ध्यान दिलाने का आश्वासन दिया।सोमवार को ही खड्डा तहसील पहुँचकर खड्डा तहसील अध्यक्ष लकमुद्दीन, तहसील महासचिव महेश कुमार श्रीवास्तव, तहसील कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार भारती और सदस्य मुलायम ने उपजिला मजिस्ट्रेट कोमल यादव को महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित सात सुत्रीय मांग पत्र सौपा जिस पर उपजिलाधिकारी ने शीघ्रातिशीघ्र भेजने और पत्रकारों के हित मे आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments