बेरमो :इंदिरा गांधी की पूण्य
तिथि और सरदार वल्लभ भाई
पटेल की जयंती पर झारखंड
सरकार के मंत्री उपास्थित रहे
आज दिनांक 31-अकटूबर -2020 को बेरमो में स्वर्गीय इंदरा गांधी की पुण्यतिथि एवमं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री सह झारखंड प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेस्वर उराँव झरखंड प्रदेश कोंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी केदार पासवान संगठन मोर्चा प्रभारी रविंद्र सिंह बरही विधायक उमाशंकर अकेला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानष सिंह,केशव महतो कमलेश तमाम वरिष्ठ कोंग्रेस जन एवम कोडरमा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग बिनोद पासवान मौजूद थे।
0 Comments