पत्रकार को बुलाकर थाने में दरोगा यश
करन यादव ने जूतों से पीटा
प़तापगढ ,थाना कोहडौर इस संबंध में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को घटना के बारे में अवगत कराया और प्रार्थना पत्र देकर के दरोगा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। घटना के संबंध में जानकारी जुटाने को पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल थाना कोहडौर पहुंच कर थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे दरोगा यस करन यादव
से बात की ,दरोगा घटना के संबंध में मारपीट करने से इनकार करता रहा इसकी हकीकत जानने पत्रकारों की टीम नारायणपुर गांव उस दुर्गा पंडाल के पास गांव के लोगों से जानकारी जुटाई प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार के साथ गए एक युवक श्री राम वर्मा को भी दरोगा ने जमकर मारा पीटा है। मामला पत्रकार का होने पर अब दरोगा अपने बचने का तरीका ढूंढता फिर रहा है। हालांकि इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के संबंध में जांच का आदेश देते हुए पत्रकार प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है। कि जांच बाद दरोगा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।इधर पत्रकार के संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है ।और पत्रकार का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
रामलाल सरोज
0 Comments