अनुशासन ही देश को महान बनाता
है: राजीव प्रवीण सिंह
आज दिनांक 16 दिसंबर 2020 को भूमिहार युवा मंच के संस्थापक संयोजक राजीव प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पंडरा के पूर्व थाना प्रभारी शशी रंजन कुमार एवं वर्तमान थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास जी का मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र, पगड़ी एवं अंगवस्त्र भेंटकर कर अभिनंदन रातू रोड पंडरा थाना में किया गया ।इस मौके श्याम कुमार पांडे, अनिल पांडे, भोला पांडे,विकास पांडे, संजय सिंह,अरुण कुमार सिंह, सतीश कुमार द्विवेदी,पंकज कुमार, छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं चिंटू कुमार,बिजेश कुमार,संजय नायक आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे। राजीव प्रवीण सिंह ने पूर्व पंडरा थाना प्रभारी शशी रंजन कुमार के कार्यों को सराहते हुए कहा अनुशासन ही देश को महान बनाता है। शशि रंजन कुमार ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा शांति कायम रखा,इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं वह आम जनता के बीच परिवार के मुखिया के तरह हमेशा उपलब्ध रहते थे, वही नये थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास से अनुरोध किया क्षेत्र में शांति बहाल बहाल रहे इसके लिए हमलोग हमेशा आपके साथ हैं। वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे के साथ कार्यक्रम समाप्त की गई। धन्यवाद ज्ञापन राजीव प्रवीण सिंह ने किया।




0 Comments