गुंडा एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गुंडा एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार




    प्रयागराज (सुभाष चन्द्र सरोज ) पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक यमुनापार के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मेजा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खीरी की अध्यक्षता में थाना खीरी पुलिस द्वारा लगातार दबिश देकर व अथक प्रयास से थाना खीरी पर दिनांक 18 /10 /2020 को पंजीकृत मुकदमा संख्या 172/ 20 20 धारा 376 D/419 /420 /467/ 468 /471/ 406/ 387/ 120 बी 504/ 506 आईपीसी से संबंधित फरार अभियुक्त समुन्नदर पांडे पुत्र वशिष्ठ मुनि पांडे उर्फ ललौरी पांडे निवासी सुहागी थाना खीरी प्रयागराज को दिनांक 17/ 12/20 को थाना खीरी क्षेत्र के सुहागी मोड़ बहद ग्राम इटवा से हिरासत पुलिस में लिया गया अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

0 Comments