गरीबों की सेवा भी एक धर्म, अभिषेक कुमार

गरीबों की सेवा भी एक धर्म,

 अभिषेक कुमार






रांची "News 20"आज दिनांक 3 जनवरी 2021 को कला संस्कृति एवं फिल्म के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था आईफा की ओर से पिस्कामोड़ एवं जतरा मैदान में असहाय, गरीब,जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्र एवं कंबल वितरण संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव विकास कुमार,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रवक्ता सह संरक्षक शिव किशोर शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी अमृता कुमारी जयसवाल सहित सुजीत कुमार,कालीचरण बाल्मीकि, तरुण कुमार,विनय जी,शुभम कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार, निशा मल्होत्रा आदि मौजूद थे। मौके पर अभिषेक कुमार ने कहा गरीबों की सेवा भी एक धर्म है। गरीब,असहाय हमारे परिवार के सदस्य के समान हैं इनकी सेवा एवं इनके हर आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी हमारा कर्तव्य है,वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए संस्था के प्रवक्ता सह संरक्षक शिव किशोर शर्मा ने सुखी संपन्न लोगों से अपील की कि आप लोग भी अपने अपने क्षेत्र के असहाय लोगों के बीच गर्म वस्त्र वितरण कर मानवता का परिचय दें। ब्रेड, बिस्कुट वितरण कर कार्यक्रम समाप्त की गई। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव विकास कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments