मुख्यमंत्री जी ने बक्शी बांध के स्लोप पर स्टोन बोल्डर पिचिंग के कार्य का किया आनलाइन शिलान्यास।

मुख्यमंत्री जी ने बक्शी बांध 

के स्लोप पर स्टोन बोल्डर 

पिचिंग के कार्य का किया

 आनलाइन शिलान्यास



प्रयागराज(राम आसरे),मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बुधवार को गंगा नदी के दायें तट पर स्थित बक्शी बांध के स्लोप पर किमी0 0.450 से 1.700 के मध्य स्टोन बोल्डर पिचिंग के कार्य लागत रू0 545.78 लाख का आनलाइन शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य अभियंता सोन- बी0के0 राम, अधीक्षक अभियंता- सिद्धार्थ कुमार सिंह एवं अधिशाषी अभियंता बृजेश कुमार उपस्थित रहे। इस परियोजना में मुख्यतः सूटड्रेन पैनल वाल, टो वाल व जियो टेक्सटाइल शीट पर बोल्डर पिचिंग लगाने का प्राविधान किया जाना है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने से एलनगंज, दारागंज, अल्लापुर, जार्जटाउन, टैगोरटाउन, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, बैरहना, कीटगंज आदि मुहल्लों को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होंगी।

Post a Comment

0 Comments