महिंद्रा ने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स का शुभारंभ किया

महिंद्रा ने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स का शुभारंभ किया

 ·          महिंद्रा के कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स कृषि और संबंधित सेवाओं में असाधारण योगदान देने वाले व्‍यक्तियों व संस्‍थाओं को दिये जाते हैं

·          पुरस्‍कारों के उद्घाटन संस्‍करण में 10 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिये गये

 


मुंबई, 03 फरवरी, 2021 :महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर, जो भारत का प्रमुख ट्रैक्‍टर निर्माता है और 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का घटक है, ने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा ३१ जनुअरी २०२१ को की। वर्ष २०११ में स्‍थापित महिंद्रा समृद्धि इंडिया एग्रि अवार्ड्स (एमएसआईएए) की सोच को आगे बढ़ाते हुए, कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के अंतर्गत इसके प्रथम संस्‍करण में चार श्रेणियों में १० विजेताओं को राष्‍ट्रीय अवार्ड्सप्रदान किये गये।

 

खरीफ और रबी के मौसमों के अनुरूप अर्द्ध-वार्षिक रूप से आयोजित, कृषि-ई चैंपियन अवार्ड्स उन व्‍यक्तिगत किसानों और संस्‍थानों को दिये जाते हैं जिन्‍होंने कृषि के क्षेत्र में चुनौतियों को स्‍वीकार करके, अभिनव सोच एवं सकारात्‍मक बदलाव लाकर असाधारण योगदान दिये हैं। कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के जरिए, महिंद्रा का उद्देश्‍य लाखों किसानों और कृषि-उद्यमियों को राष्‍ट्र के लिए आशाजनक भविष्‍य के निर्माण हेतु प्रेरित करना है।

 

भारत के 29 कृष-ई सेंटर्स के किसानों ने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के क्षेत्रीय राउंड में हिस्‍सा लिया। क्षेत्रीय अवार्ड विजेताओं को अग्रलिखित श्रेणियों में राष्‍ट्रीय अवार्ड्स के लिए नामित किया गया: तकनीक चैंपियन अवार्ड, महिला किसान चैंपियन अवार्ड, युवा किसान चैंपियन अवार्ड, रेंटल पार्टनर चैंपियन अवार्ड और रेंटल पार्टनर बी2बी पार्टनर चैंपियन अवार्ड।

 

इस अवसर पर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर के प्रेसिडेंट, श्री हेमंत सिक्‍का ने कहा, ''असाधारण कार्य करने वालों की जमीनी स्‍तर पर सम्‍मानित करने की सुदृढ़ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए और अब तक के समृद्धि अवार्ड्स की भारी सफलता के क्रम को बनाए रखते हुए, अब हमें कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स को लॉन्‍च करने की खुशी है। यह लगभग एक दशक तक किसानों को सम्‍मानित करने की विरासत पर निर्मित है और हमें विश्‍वास है कि इन अवार्ड्स से भावी चैंपियन किसानों को प्रेरणा मिलेगी और भारत के कृषि क्षेत्र में बदलाव की गति तीव्र होगी।''

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एफईएस स्ट्रेटजी और एफएएएस, श्री रमेश रामचंद्रन के अनुसार, ''हमने, कृषि एग्रोनॉमी, यंत्रीकरण एवं डिजिटलीकरण का लाभ दिलाने वाली कृषि सेवाएं उपलब्‍ध कराकर कृषि परिणामों में बदलाव लाने के लिए कृष-ई ब्रांड लॉन्‍च किया। अब तक कृष-ई के चलते किसानों की आय 15 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है, कृषि की लागत में लगभग 8-12 प्रतिशत की कमी आई और लाभ में प्रति एकड़ 6000 रु. तक की वृद्धि हुई। यह उन प्रगतिशील किसानों के जज्‍बे को दर्शाता है जिन्‍होंने आगे बढ़ने के लिए नयी तकनीकें अपनायी हैऔर बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए नयी पद्धतियों को अपनाया है। हम चार प्रतिष्ठित पुरस्‍कार श्रेणियों के जरिए इन किसानों की उन्‍नति का जश्‍न मनाते हैं जिन्‍होंने हमारे साथ मिलकर यह पहला और अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण कदम उठाया।''

 

'एक्‍सपर्ट तकनीक. नये उपाय. परिणाम दिखाये. की टैगलाइन वाला, कृष-ई महिंद्रा एंड महिंद्रा की फार्मिंग अस अ सर्विस (FaaS) व्यवसाय है, जो किसानों को प्रगतिशील, किफायती और सुगमतापूर्वक हासिल की जाने योग्‍य तकनीकी सेवाएं उपलब्‍ध कराता है। कृष-ई का उद्देश्‍य, संपूर्ण फसल चक्र के दौरान डिजिटल सेवाओं के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाना है। इन सेवाओं में कृषि परामर्श, किराये पर उन्‍नत कृषि उपकरण (रेंटल इक्विपमेंट) की उपलब्‍धता और आधुनिक प्रेसिजन फार्मिंग समाधान शामिल हैं, जिनमें से सभी कुल लागत को कम करके और कृषि पैदावार में वृद्धि करके किसानों की आमदनी बढ़ाने पर केंद्रित हैं।

 

अब अनेक महिंद्रा डीलरशिप्‍स में कृष-ई सेंटर्स मौजूद हैं जो किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में परामर्श, मृदा परीक्षण सुविधाएं, डेमॉन्‍स्‍ट्रेशन प्‍लॉट्स, इक्विपमेंट रेंटल सॉल्‍यूशंस और प्रेसिजन फार्मिंग समाधानों जैसी सेवाओं को आसानीपूर्वक सुलभ कराते हैं और साथ ही कृषि कार्य हेतु उपयोगी बीजों एवं रसायनों, ड्रिप इरिगेशन उपकरण, ट्रैक्‍टर्स, हार्वेस्‍टर्स व अन्‍य कृषि उपकरणों की सेल्‍स एवं सर्विसिंग सेवाएं भी उपलब्‍ध कराते हैं।

 

 

 

कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के राष्‍ट्रीय विजेताओं के नाम नीचे दिये गये हैं:

 

कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स 2020 - राष्‍ट्रीय विजेता

क्र.सं.

श्रेणी


विवरण

नाम

कृष-ई सेंटर

श्रेणी

1

महिला किसान अवार्ड


कृष-ई प्रथाओं को सफलतापूर्वक लागू करके संपूर्ण रूप से प्रति एकड़ कृषि आय में वृद्धि हासिल करने वाली

प्रगतिशील महिला चैंपियन कृषको को दिया जाता है

सलोमी लकरा

रांची

-

2

युवा किसान अवार्ड


युवा चैंपियन किसानों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कृष-ई प्रथाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है और प्रति एकड़ आय में वृद्धि दिखाई को दिया जाता है

हर्षल साहेबराव लम्‍बत

वर्धा

-

3

तकनीक चैंपियन किसान अवार्ड


उन प्रगतिशील चैंपियन किसानों को सम्‍मानित किया गया जिन्‍होंने एग्रोनॉमी और यंत्रीकरण में सर्वोत्‍तम पद्धतियों को अपनाकर संपूर्ण रूप से प्रति एकड़ आय में वृद्धि हासिल की

मोहम्‍मद मिनहाज आलम

बिहारशरीफ

प्रथम

4

बुक्का आनंद

महबूबनगर

द्वितीय

5

अजय सिंह

बेरी

तृतीय

6

रेंटल पार्टनर चैंपियन अवार्ड

 

उन रेंटल एट्रेप्रिन्‍योर्स को दिया गया जिन्‍होंने किराये की सेवाएं और उन्नत मशीनरी प्रदान करके कृषि यंत्रीकरण को आगे बढ़ाया

सचिन रघुवंशी

विदिशा

प्रथम

7

अजय यादव

शिवरायपुर

द्वितीय

8

सुरेंद्र यादव

बाढ़

तृतीय

9


रेंटल बी2बी पार्टनर चैंपियन अवार्ड (विशेष सम्‍मान)

विपुल पटेल

गांधीनगर

-

10

कुलदीप सिंह

पंजाब

-

 

महिंद्रा के विषय में

महिन्द्रा ग्रुप १९. बिलियन USD वाला कंपनियों का संघ है, जो नये-नये मोबिलिटी समाधानों के जरिए और ग्रामीण समृद्धि, शहरी रहन-सहन को बढ़ाते हुए, नये व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर और समुदायों की सहायता के जरिए लोगों को राइज अर्थात़ उत्थान करने में सक्षम बनाता है। इसका उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वैकेशन ओनरशिप में अग्रणी स्थान है और यह वॉल्युम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। कृषि-व्यवसाय, एयरोस्पेस, कल-पुर्जे, परामर्श सेवाओं, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, औद्योगिक सेवाओं, लॉजिस्टिक्स, जमीन-जायदाद, खुदरा, इस्पात और दोपहिये उद्योगों में महिन्द्रा की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। महिन्द्रा का मुख्यालय भारत में है और ये 100 से अधिक देशों में ,है और इसमें २,५६,००० से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। 

Post a Comment

0 Comments