किसान भाइयों अपने हाथों के हुनर को पहचानो और शक्तिशाली बनों- शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह

किसान भाइयों अपने हाथों के हुनर को पहचानो 

और शक्तिशाली बनों- शहर पश्चिमी विधायक 

सिद्धार्थ नाथ सिंह




  प्रयागराज(राम आसरे)।किसान ही विकास का मज़बूत स्तंभ है,किसानों ने यूपी की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ब्लॉक भगवतपुर में कृषि मेला कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहीं। सिंह ने कहा कि किसानों ने जीवन में बहुत कठिन डगर तय किया है उसका समाधान कराने का प्रयास मोदी और योगी ने किया है। एफपीओ के जरिए ही छोटे-छोटे किसानों को सरकार की योजनाओं के जरिए सरकार की योजनाओं की मदद मिल सकेगी। भगवतपुर ब्लॉक में 22,500 किसानों को चार किस्तों के साथ किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हुए हैं। चार सालों में भगवतपुर ब्लॉक के 56,000 किसानों को फसल ऋण मोचन के तहत ऋण माफ हुए हैं। एफपीओ में प्रत्येक किसान दो हजार जमा कर समूह बनाते हैं तो 15 लाख का ट्रैक्टर आता है,और 15 लाख का अनुदान भी सरकार देती है तो किसानों को सीधा लाभ मिलता है। भेड़ पालकों के दर्द को पिछली सरकारों ने नहीं समझा।भगवतपुर में ही पाल समुदाय को दर्द को देखकर मैंने भेड़ पालकों की आय को बढ़ाने के लिए गांव गांजा में ऊन प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराने का संकल्प लिया।जल्द शुरू होने जा रहा है। जिसमें धागा बनकर उत्तर प्रदेश के सात कंबल फैक्ट्रियों में जाएगा।तो पालों के जीवन में खुशहाली आएगी।एफपीओ गठन के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा मशरूम की खेती के लिए 3 दिन का नैनी में प्रशिक्षण ले और प्रशिक्षण उपरांत गमलों आदि स्थानों में मशरूम की खेती करें और अपनी आय दुगनी करें। केले के छिलके से घागे बनाने का उद्योग स्थापित कराने का प्रयास है।जिससे शहर पश्चिमी के किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा। किसान भाइयों अपने हाथों के हुनर को पहचानो और शक्तिशाली बनो। एफपीओ के जरिए संगठित होकर अपनी मुट्ठी एक होगी तो सरकार मदद करने के लिए तैयार है। किसान भाइयों दो कदम बढ़ो,तो सरकार 3 कदम बढ़ कर पांच कदम होने से जीवन में खुशहाली आएगी। इसमें बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है पंजाब में बिचौलिए ही लड़ रहे हैं। प्रयागराज में दो एफपीओ को 1 करोड़ 80 लाख रुपए की अनुदान दिया गया है। मुझे खुशी है इस शहर पश्चिमी में 2 माह पहले आया था तो एक भी एफपीओ नहीं थे, आज सात एफपीओ गठित हो रहे हैं। क्रांति तभी आएगी जब किसान एक समूह एफपीओ बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और आधुनिक तकनीक के माध्यम से खेती करके किसान की आय दुगनी करने से कोई रोक नहीं सकता। इससे पहले कृषि विभाग प्रयागराज द्वारा आयोजित कृषि मेला कार्यक्रम का सिद्धार्थ नाथ सिंह ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कक्षा 6 में अध्ययनरत आशा रधुवंशी ने टूटी माला जैसे किसान किस्मत की गीत सुनाकर भावविभोर कर किया।प्रदर्शनी निरीक्षण के दौरान कृष्णा आजीविका विकास अकबरपुर मिर्जापुर की शिवानी शर्मा के द्वारा बनाए गए चप्पल को पूर्व प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी ने मंत्री के निर्देश पर 30 रुपए से 50 रुपए के सभी चप्पल खरीद लिए।बेदांस समूह बमरौली की सुमन मिश्र द्वारा खादी ग्रामोद्योग से निर्मित अचार आदि सामग्री बीडीओ विकास शुक्ला ने खरीद करने का भरोसा दिया। उप निर्देशक कृषि विनोद शर्मा ने एफपीओ गठन की प्रक्रिया का विस्तार से बताया और कहा एफपीओ एवं किसान समितियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि प्रमाणित बीज या उपकरण,यंत्र आदि सुविधा किसानों मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। किसानों के लिए पहले आओ पहले पाओ योजना के जरिए अनुदान देने का काम कर रही है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार संजय श्रीवास्तव अभिषेक सिंह दिलीप सिंह दीनानाथ कुशवाहा पिंटू कुशवाहा राम नरेश पटेल अरविंद पासी चंद्रशेखर ओझा मुरारी भारतीय अश्वनी शर्मा सुमन पाल श्रवण पाल के अलावा उप जिलाधिकारी सदर अजय नारायण सिंह उप कृषि निदेशक विनोद कुमार शर्मा जिला कृषि अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रजीत यादव खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला कृषि वैज्ञानिक सुआट्स डॉक्टर शैलेंद्र कुमार डॉ मनीष केसरवानी युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार खादी ग्रामोद्योग खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव पशुपालन अधिकारी रमेश श्रीवास्तव मुख्य तकनीकी अधिकारी भेड़ पालन डॉ भारत भूषण मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments