कांग्रेस नेता निशा भगत और समाज
सेवी डाॅ0 आरिफ निसार बट्ट ने
जरूरत मंदों के बीच राशन सामग्री बांटा
आज अनगड़ा के एक गाँव महेशपुर में कांग्रेस नेता निशा भगत जी के आग्रह और सानिध्य पर राशन बांटने डाॅ0 निसार बट्ट भी साथ चले गए थे और वहां कुछ जरुरतमंद लोगो को निशा भगत की तरफ से कच्चा राशन, मास्क और सैनिटाइजर महिलाओँ को दिया गया। टीम में शामिल थे डाॅ0 आरिफ निसार बट्ट , निशा भगत, मो0 मोबीन अंसारी , चंद्रशेखर , शहनवाज खाते और मनीष सिंह शामिल थे।
0 Comments