छात्र क्लब ने पौष्टिक भोजन वितरण कर
मनाई नीलम संजीव रेड्डी जी की जयंती
आज दिनांक 19 मई 2021 को छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में जरूरतमंदों के बीच पौष्टिक भोजन,मास्क एवं सैनीटाइजर वितरण कर देश के पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कुमार राजीव रंजन एवं कुमारी पूनम ने किया। कोकर, मोराबादी एवं पिस्कामोड़ में पौष्टिक भोजन, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कर जरूरतमंदों के बीच खुशियां लाई गई। कुमार राजीव रंजन ने पूर्व राष्ट्रपति के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला वही आकाशदीप भारती एवं सुजाता भकत ने कोरोना काल में खानपान, रहन-सहन की जानकारी देते हुए लोगों से अपील किया घर में रहे या बाहर सामाजिक दूरी का पालन करें एवं फेस मास्क अवश्य पहनें। भक्ति गीत के साथ कार्यक्रम की समापन गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ रंजन, सुबोध प्रसाद,शैलेंद्र साहू,कामिनी सिंह, ललित चौधरी, कुमार राजीव रंजन,संतोष गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments