देवघरिया पुलिस नें 12साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

देवघरिया पुलिस नें 12 साईबर

 अपराधियों को गिरफ्तार किया


एस .के .भारद्वाज की रिपोर्ट:
देवघरिया "साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाई लगातार जारी है। इसके तहत साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के नागादरी व जगाडीह, मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड, पालाजोरी थाना क्षेत्र पथरघटिया व महुआडाबर और सारवां थाना क्षेत्र के ललुआडीह गांव से बारह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 6 एटीएम, 2 पासबुक, 1 चेकबुक, 2 लैपटॉप और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय विशाल मंडल, 38 वर्षीय बालदेव मंडल, 32 वर्षीय अख्तर अंसारी, 30 वर्षीय असरफ अंसारी, 40 वर्षीय बाबुमणि मंडल, 21 वर्षीय राहुल मंडल, 25 वर्षीय सज्जाद अंसारी, 20 वर्षीय आमिर अंसारी, 26 वर्षीय मोइनुद्दीन अंसारी, 21 वर्षीय जमशेद आलम, 22 वर्षीय सफीक अंसारी और 19 वर्षीय शमीम अंसारी का नाम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments