हजारों परिवारों तक नमो आहार
पहुँचाने का लक्ष्य : संजय सेठ
राँची। नर सेवा-नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ राँची लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्य अनवरत जारी है। कोरोना संक्रमितों के घरों तक भोजन पहुंचाने, दवाएं उपलब्ध कराने व अन्य जरूरी चीजों को उपलब्ध कराने का काम अनवरत चल रहा है। अब राँची लोकसभा क्षेत्र में कच्चा राशन का वितरण भी शुरू हो चुका है। उक्त बातें राँची के सांसद श्री संजय सेठ ने कही। श्री सेठ ने कहा कि राँची लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों पैकेट नमो आहार के वितरण की योजना पर काम हो रहा है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद तक कच्चा राशन पहुँच सके। नमो आहार के पैकेट में चावल, दाल, आलू, प्याज व अन्य सामान रहेंगे, जो लोगों की रसोई में भोजन बनाने के काम आ सकें।
श्री सेठ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। जहां जैसी आवश्यकता हो उसे पूर्ति करने के लि
चक्रवाती तूफान यास का असर
घाटशिला
बहरागोड़ा स्थित बड़ागाड़िया पंचायत भवन के पास पीपल का पेड़ गिर गया। इससे बरागाड़िया पानीपड़ा मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गया।
चाईबासा
जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मेन रोड पर बेलपोसी गांव के पास सड़क के बीच एक विशालकाय पेड़ गिर गया।





0 Comments