राष्ट्रीय गरीब सुरक्षा सेवा मंच की ओर से एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा का आरम्भ -डॉ. आरिफ निसार बट्ट द्वारा किया गया

राष्ट्रीय गरीब सुरक्षा सेवा मंच की ओर से 

एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा का आरम्भ

 -डॉ. आरिफ निसार बट्ट द्वारा किया गया




डाॅ०आरिफ निसार बट्ट

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय गरीब सुरक्षा सेवा मंच की टीम ने एम्बुलेंस का आरम्भ किया। जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीजों को निशुल्क सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।जिसमें मंच के प्रदेश अध्यक्ष राधे सिन्हा ने कहा कि जिस तरह हमारा मंच राष्ट्रीय गरीब सुरक्षा सेवा मंच पिछले वर्ष 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों के बीच राशन का प्रवाधन किया गया था और साथ ही लोगों तक हमारा मंच जगरूरता अभियान चलाया था। और इस वर्ष 2021 में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना से प्रभावित परिवारों के बीच राशन पहुँचाया गया और साथ ही इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए आज से कोरोना से प्रभावित लोगों को एम्बुलेंस का निशुल्क सेवा चालू कर दिया गया है और राष्ट्रीय गरीब सुरक्षा सेवा मंंच झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राधे सिन्हा ने कहा कि राँची में प्रतिदिन एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमानी भाड़ा वसूलने की शिकायतें आती रहती है। कई जरूरतमंद एवं गरीब लोग अत्यधिक भाड़ा होने के कारण एंबुलेंस की सेवा नहीं ले पाते हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते। शवों के अंतिम क्रिया में भी एंबुलेंस चालकों द्वारा अधिक भाड़ा वसूला जाता है।इस आपदा में लोगों को परेशानी ना हो, इसी को मद्देनजर रखते हुए यह एंबुलेंस सेवा गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए निशुल्क सेवा उपलब्ध होगी ।। और साथ ही राष्ट्रीय गरीब सुरक्षा सेवा की टीम ने हेल्पलाइन नंबर 8340273278 /7070382701 /जारी किया है अगर कोरोना काल में कोरोना से प्रभावित व्यक्ति को मदद चाहिए वे जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सेवा ले सकते हैं। इस कार्य में जय माता दी ग्रुप का भी सहयोग रहा इसलिए मैं जय माता दी ग्रुप को धन्यवाद करता हूँ। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक कुमार निकेश,डॉ. आरिफ निसार बट्ट, संरक्षक राजू झा, दिनेश सोनी,प्रदीप सिन्हा, देवराज चौधरी, मोनु, विवेक राज,कुंदन शर्मा प्रवीण केशरी, अर्जुन सिंह, मुनचुन राय,बबलू साहू, आनंद वर्मा,राजेश सिंह,अमर मुंडा,नीरज सिन्हा,राकेश राय एवं मनोहर चौरसिया,इन सभी का भी सहयोग रहा इसके लिए मंच आप सभी को हार्दिक धन्यवाद करता है।

Post a Comment

0 Comments