आईरेड एप में सड़क दुर्घटनाओं की
फिटिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है प्रयागराज
प्रयागराज(राम आसरे)। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र( एन आई सी) के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) एप विकसित की है जिसके माध्यम से दुर्घटना बाहुल इलाकों का चिन्हीकरण कर भविष्य में हादसों को रोकने के आवश्यक नियम किए जा सकेगे। इस ऐप के द्वारा जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रोड मैंप तैयार करने में किया जाएगा। प्रयागराज प्रदेश के 16 पायलट जनपदों में से एक है जहा ऐप का शुभारंभ 20 फरवरी 2021 को किया गया। इस ऐप के तहत प्रशिक्षण के चरणों में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजय कुमार एवं अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती प्रतिमा मिश्रा के निर्देशन में रोल-आउट मैनेजर हेमंत साहू द्वारा संबंधित विभागों में यथा पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग व लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारियों को दिया गया। पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक( ट्रैफिक) अखिलेश भदोरिया के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक एवं कमांड सेंटर के सहायक अजय सिंह द्वारा जनपद के 41 थानों के थानाध्यक्ष एवं उप निरीक्षक के माध्यम से समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण एवं ऐप पर फीडिंग का कार्य संपादित कराया गया। इस ऐप में अब तक जनपद में घटित 165 घटनाओं को दर्ज कर लिया गया है जिसके फल स्वरुप प्रयागराज प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग के फील्ड अफसर दुर्घटना की जानकारी जैसे तारीख, घटना का स्थल एवं फोटो, दुर्घटना का संभावित कारण, घायलों की संख्या आदि मौके पर पहुंचकर ऐप में दर्ज करते हैं। इसके फल स्वरुप एक केस आईडी प्राप्त होती है तथा यह केस अन्य विभागों में यथा परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग के पास अग्रिम कार्रवाई के लिए पहुंच जाता है

0 Comments