झारखंड के सभी नागरिकों से अपील:राम प्रकाश तिवारी

झारखंड के सभी नागरिकों से 

अपील:राम प्रकाश तिवारी




मित्रों,कोरोना महामारी के लगातार लाॅकडाउन/अनलाॅक बंदी से देश/झारखंड राज्य /परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है सरकारी अस्पतालों में अनुभवी डाक्टरों,नर्सो,दवा, ऑक्सीजन,बेड की भारी कमी के कारण कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का अच्छा इलाज नहीं होने से और जो मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती थे उनका देखभाल,समय पर भोजन,दवा उपलब्ध नहीं होने से मृतकों की संख्या में वृद्धि होती रही है सरकार ने अस्थायी कोविंड अस्पताल बनाया बेड की व्यवस्था किया लेकिन उसके अनुपात में प्रर्याप्त डाक्टरों,नर्सो को बहाल नहीं किया एक मरीज का चिकित्सा निरीक्षण करने में कम से कम दस मिनट लगते हैं एक घंटा में छ: मरीज आठ घंटा में 48 मरीज का निरीक्षण एक डाक्टर करके दवा लिख सकता है नर्स भी लगभग उतने समय दवा इंजेक्शन, ऑक्सीजन देखभाल कितने मरीज को सेवा उपलब्ध करा सकती है? हेमंत सरकार या अन्य राज्य सरकारों ने लाखों मरीजों का इलाज की व्यवस्था सही नहीं करने से पुरे देश में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कुल 3,11,388 मरीजों के मरने का और झारखंड सरकार ने कुल 4910 मरीजों के मरने का आंकड़ा दिया है क्या यह सही है? प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर भारी भरकम लाखों रुपए का बिलों का भुगतान लेने के बावजूद मरीजों की बड़ी संख्या में मृत्यु होती रही है। कोरोना महामारी के दौरान सरकारी/ प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों,उनके परिजनों के साथ अमानवीय व्यवहार होता रहा, मानवता तार तार हुई। ग्रामीण,शहरी क्षेत्रो के सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों,दवा दुकानों में अनुभवहीन नए डाक्टरों,नर्सो और बिना डिग्री के झौलाछाप डाक्टरों के गलत इलाज से लाखो कोरोना मरीजों की मृत्यु गांव शहर के गली मुहल्लो में स्थित अपने घरों में होने की खबरें सामने आ रही है। अनुमानित लगभग संपूर्ण देश में अबतक पांच करोड़ से अधिक कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है क्या 139 करोड़ की आबादी वाला देश भारत में 26.05.2021 तक क्या मात्र 3,11,388 मरीज की मृत्यु हुई होगी ? क्या झारखंड में 4910 मरीजों की मृत्यु हुई होगी? 2021 के जनगणना में अगर हर परिवार में मृतक कोविंड मरीजों की संख्या जनगणना के दौरान लिया जाये तो सरकारी आंकड़ा से सैकड़ो गुना अधिक मृतकों की संख्या के मामले सामने आयेगें, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की सूचना अनुसार पुरे देश का मृतकों का आंकड़ा दिया है। छोटे बड़े प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम में या डाक्टरों के द्वारा इलाज में घरों में कोविंड मरीजो की मृत्यु हुई है जो सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े में जुड़ी हुई नहीं है।
कोरोना महामारी के दुसरे दौर में अच्छी इलाज के अभाव में सरकारी रिकॉर्ड के बिना आजतक लाखो करोड़ों मरीजों की अधिक संख्या में मृत्यु हुई है गांवों के छोटे-छोटे श्मशानघाट में दाह संस्कार और, कब्रिस्तान में दफन शवों को किया गया जिसका सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है अस्पताल से लेकर श्मशानघाट/कब्रिस्तान तक यात्रा में शोकाकुल परिजनों को वाहनों से लेकर अस्पतालो में इलाज,दाह संस्कार/दफन तक जो जहां है लूट रहा है सरकार खामोश क्यों है ?
मित्रो, कोरोना महामारी में सरकारी अस्पतालों की जर्जर खराब, भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल दिया और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा महालूट के साथ दवा कंपनियों ने भी महालूट के भोज में शामिल हुई। मानवता शर्मशार हुई।
मित्रों,कई परिवारों में दो चार लोग कोरोना के महामारी में अपनों को खोया ही साथ में अपना जमा पूंजी भी गंवाया और भारी कर्ज में भी डुब गये। अस्पतालो, डाक्टरों,दवा कंपनियों, दुकानों ने लाखों करोड़ों कमाई किया।इस दौरान पेट्रोल बिजली, गैस कंपनियों, पंपों डीलरो,राशन दुकानदारों ने और निर्माण सामग्री बिक्रेताओ ने मोटी कमाई किया। और राज्य केंद्र सरकार भी टैक्स,जुर्माना से भारी कमाई किया।
मित्रों, आज केंद्र एवं झारखंड सरकार की कोविद महामारी नियंत्रण के नाम पर देश, राज्य, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब कर दिया। आज सरकार फेल है प्रशासन फेल है अस्पताल फेल है स्कूल फेल है पुलिस अदालत फेल है,सारा काम धंधा, कारोबार फेल है पचास करोड़ जनता गरीबी के रेखा के नीचे चले गए हैं करोड़ों प्राइवेट युवा,शिक्षक, मजदूर, कामगार, कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं खेती-बाड़ी चौपट होनै से और लाखों छोटे मध्यम,बड़े प्राइवेट स्कूल, दुकानें,माॅल,होटल, कंपनी,कार्यालय, कारखाना,वाहन, बाजार बंद होने से सभी लोग बर्वाद हो गये है भारी बाजार,बैंक के कर्ज में डुब गए हैं। हेमंत सरकार बार बार कोविंड मरीजों की संख्या में कमी होने के बावजूद लाॅकडाउन लगातार बढ़ाते जा रही है। परिणाम सबके सामने है।
आगे नाकाम हेमन्त सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन करने की जरूरत है अन्यथा भूखे मरने के लिए आम जनता के सामने परिस्थिति उत्पन्न हो जायेगी। देश,राज्य,परिवार की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होने पर हालात और बुरे होते जायेंगें।
जागो जनता जागो !
यह अपील रामप्रकाश तिवारी के अपने आकलन और जुटा गए तथ्यों के आधार पर लेख के माध्यम से अपील जारी किया गया है, श्री तिवारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी रांची, झारखंड हैं।

Post a Comment

0 Comments