पूर्ण लॉकडाउन लगाए सरकार : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

पूर्ण लॉकडाउन लगाए सरकार

: डॉ. प्रणव कुमार बब्बू



रांची : आज दिनांक 3 मई 2021 को अपराह्न 6 बजे जन मंच-रांची रिवोल्ट की वर्चुअल बैठक हुई जिसमे वर्तमान गंभीर हालात पर परिचर्चा हुई और उसके समाधान पर सभी सदस्यों और आमंत्रित बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श किया। बैठक में सभी ने कहा कि दिनों दिन राज्य की स्थिति गंभीर होती जा रही हैं और जितनी भी व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनने में आती है वह सब मरीजों के लिए अपर्याप्त साबित होती जा रही लोगों को समय पर बेड और ऑक्सीजन भी नहीं मिल पाता । परिजनों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक दवाइयों के लिए पूरे शहर के अस्पताल-अस्पताल में भटकना पड़ रहा है।आज के बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की कि आंशिक नहीं पूर्ण लॉकडाउन लगाए सरकार, अभी जिस प्रकार से आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है इससे स्थिति में सुधार नहीं हो रहा । डॉ. बब्बू ने कहा सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें सरकार साथ ही साथ निजी अस्पतालों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर बिल्कुल नही समझें और सेवाभाव से काम करें निजी चिकित्सालय । वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. बब्बू ने कहा विभिन्न स्थानों पर आवश्यक दवाइयों ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य उपकरणों की धड़ल्ले से कालाबाजारी की जा रही सरकार को इन सब पर नजर रखनी चाहिए और कालाबाजारों एवं जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे आम जनता को राहत मिल सके।आज की बैठक में प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, राकेश रंजन बबलू, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ अनल सिन्हा, सूरज कुमार सिन्हा , दिनेश प्रसाद सिन्हा, नदीम अख़्तर, रेहान अंसारी, सुजाता भगत, श्रीमती प्रिया मुंडा , सुनील टोप्पो समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments