जन्मदिवस पर करें सुरक्षा किट का वितरण, पौधारोपण एवं फ्री मेडिकल कैंप, सागर

जन्मदिवस पर करें सुरक्षा किट

 का वितरण, पौधारोपण एवं फ्री

 मेडिकल कैंप: सागर

      







आज दिनांक 4 मई 2021  को छात्र क्लब ग्रुप के स्वयंसेवक सागर कुमार गुप्ता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, बैंडेज एवं ब्रेड,मिक्चर,बिस्कुट का वितरण साहू गली,मधुकम बस्ती, शारदा बैटरी गली में जरूरतमंदों के बीच किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पवनसुत सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिव कुमार सिंह,क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक सुमित कुमार साहू, आकाशदीप भारती, पूनम जयसवाल,कुमारी अनिता, सुजाता भगत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई। शिव कुमार सिंह ने कहा अभी कोरोना काल है अपनी कोई भी बीमारी ना छुपाए, निकटवर्ती डॉक्टरों से यथाशीघ्र अपनी इलाज कराएं। पूनम जायसवाल ने कहा जन्म दिवस, शादी की सालगिरह या अन्य उत्सव में होटलबाजी ना करें, पौधारोपण करें,गरीबों के परिवार में खुशियां
लाएं। पिया बर्मन ने कोरोना काल में खान-पान,रहन-सहन की जानकारियां दी। दीनानथ गुप्ता ने हल्दी एवं दूध के पौष्टिक गुणों को बतलाया। कार्यक्रम की समाप्ति अभियान गीत द्वारा हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश कुमार भारती, संतोष सहाय, किशन कुमार सिंह,आकाशदीप भारती, पिंकी देवी,रविंद्र शर्मा,लक्ष्मी देवी, ब्रजेश कुमार भारती,सुबोध शर्मा, कृष्णा कुमार साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments