आज विकास कुमार केसरा एवं सिंपी शर्मा ने संयुक्त रूप से सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।

आज विकास कुमार केसरा एवं सिंपी 

शर्मा ने संयुक्त रूप से सामाजिक 

दायित्व का निर्वहन किया






  आज दिनांक 21मई 2021 को प्रसिद्ध समाजसेवी विकास कुमार कसेरा एवं फेमस पॉलीट्रेड सेंटर के निदेशक सिंपी शर्मा ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न सामाजिक संस्था कपिल फाउंडेशन, छात्र क्लब ग्रुप, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच आदि के प्रतिनिधियों के बीच पल्स ऑक्सीमीटर, भाप मशीन, एन. 95 मास्क, सैनीटाइजर, विटामिन सी.गोली आदि वितरण किया। इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के शिव किशोर शर्मा, श्वेता देवी,मनीषा गुप्ता,पुष्पा साहू, पूनम जयसवाल ने समाजसेवी विकास कुमार कसेरा एवं शिल्पी शर्मा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा उपरोक्त सामग्री गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बांटी जाएगी। मौके पर पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष महुआ मांझी ने समाजसेवी विकास कुमार कसेरा एवं शिल्पी शर्मा को बधाई दी वहीं डॉ.अनुराग प्रत्यूष,डॉ.एल.के.शर्मा,डॉ.अभय जैन ने कोरोना काल में लोगों को खान-पान, रहन-सहन की टेलिफोनिक जानकारियां दी। सिंपी शर्मा ने समाजिक दूरी का पालन करने, फेस मास्क अवश्य पहनें, भीड़ वाले जगहों से बचने, घर में रहें सुरक्षित रहें आदि आदि सलाह देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments