आदिवासियों की शान स्व.रूपा
तिर्की के संदिग्ध मौत की उच्च
स्तरीय जांच हो : सुरेश टोप्पो
आज दिनांक 15 मई 2021 को आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सतीश कुमार भगत एवं उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो के अध्यक्षता में स्वर्गीय रूपा तिर्की की दिवगंत आत्मा की शांति के लिए इटकी रोड बाजरा खस्सी टोली में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में हेहल, बाजरा बरियातू,खस्सी टोली, विभिन्न महिला समिति एवं झारखंड के प्रत्येक जिले के संघ के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय रूपा तिर्की की पुण्यआत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, साथ ही झारखंड की होनहार, तेजतर्रार,आदिवासियों की शान रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत के लिए हेमंत सरकार से उच्च स्तरीय निष्पक्ष, न्यायायिक जांच एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो ने कहा झारखंडवासियों को हेमंत सरकार पर पूर्ण विश्वास है यथाशीघ्र निष्पक्ष जांच करें एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें ताकि झारखंडी जनता का सरकार पर विश्वास और भरोसा कायम रहे अन्यथा रूपा तिर्की को न्याय नहीं मिलने पर संघ उग्रआंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा। आज के श्रद्धांजलि सभा में मुख्यरूप से अशोक तिर्की, जॉनसन तिर्की,नितेश तिर्की, गणेश मुंडा, पियारू उरांव,शिव किशोर शर्मा, रामदास साहू,मेवा लकड़ा,विशाल टोप्पो,अजय तिर्की आदि उपस्थित थे।
0 Comments