W2H2 फाउंडेशन रविदासबस्ती में जरूरतमंदो के बीच राशन/ मास्क बांटा

W2H2 फाउंडेशन रविदासबस्ती में 

जरूरतमंदो के बीच राशन/ मास्क बांटा





W2H2 फ़ाउंडेशन ने आज रविदास बस्ती , काँटा टोली , राँची में २५० ज़रूरतमंद लोग़ों के बीच चावल , दाल, सोया बिस्कुट और मास्क का वितरण किया । इस मौक़े पर कैप्टन सुशील कुमार,अमित कुमार , आलोक कुमार, मनोज खलखो , बिनोद राम मौजूद थे । W2H2 फ़ाउंडेशन के निदेशक कैप्टन सुशील कुमार ने बताया की राँची के और भी बस्तियों में वो इस COVID -१९ की आपदा झेल रहे जरूरतमंदों की इस तरह से सेवा करते रहेंगे।उन्होंने बहुत ही ख़ुशी ज़ाहिर की , की किस तरह बिनोद राम ने अख़बारके माध्यम से W२H२ फ़ाउंडेशन को सम्पर्क किया और जिसके चलते उन्हें इन ज़रूरतमंदो की मदद करने का मौक़ा मिला ।उन्होंने बताया कि उनके संस्थान का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है और लोगों की इसी तरह सेवा करना है ।

Post a Comment

0 Comments